Home health खुशखबरी! कोरोना वैक्सीन के करीब पहुंचीं विश्वभर की 8 टीमें: WHO

खुशखबरी! कोरोना वैक्सीन के करीब पहुंचीं विश्वभर की 8 टीमें: WHO

1143
0

एजेंसी न्यूज़। विश्वभर में व्याप्त कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैक्सीन बनाने में सम्पूर्ण विश्व के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बताया है कि 7 से 8 कैंडिडेट ऐसे हैं जो कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सबसे आगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग से उनके काम में तेजी लाई जा रही है। हालांकि उन्होंने इनके नाम का खुलासा नहीं किया है।

डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस
महानिदेशक, विश्व स्वास्थ्य संगठन

वैक्सीन की खोज के लिए 8 बिलियन डॉलर
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने यूएन इकनॉमिक एंड सोशल काउंसिल की विडिय ब्रीफिंग में कहा कि दो महीने पहले तक हमारी सोच यह थी कि इसकी वैक्सीन को बनाने में 12 से 18 महीनों का समय लग सकता है। लेकिन अब तेजी से प्रयास किया जा रहा है जिसमें एक सप्ताह पहले 40 देशों, संगठनों और बैंकों द्वारा अनुसंधान, उपचार और परीक्षण के लिए 7.4 बिलियन यूरो (8 बिलियन डॉलर) की मदद की गई है।

हमें और अधिक धन की जरूरत
उन्होंने कहा कि वैक्सीन की खोज के लिए 8 बिलियन डॉलर की राशि पर्याप्त नहीं होगी। हमें वैक्सीन के विकास को गति देने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता होगी। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि उस वैक्सीन की पहुंच सभी तक हो और कोई भी पीछे न छूट जाए।

वैक्सीन बनाने में 7-8 उम्मीदवार सबसे आगे
ट्रेडोस ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन बनाने के लिए अच्छे कैंडिडेट हैं। जिनमें 7 से 8 कैंडिडेट सबसे आगे हैं। लेकिन, वैक्सीन बनाने के लिए इनके अलावा भी 100 से ज्यादा कैंडिडेट काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे पास बेहतर रिजल्ट ला सकते हैं और बेहतर क्षमता वाले उन कैंडिडेट्स को पूरी सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं।

400 वैज्ञानिकों के दल के साथ काम कर रहा WHO
WHO चीफ ने कहा कि हमारा संगठन दुनिया भर में हजारों शोधकर्ताओं के साथ काम कर रहा है ताकि पशु मॉडल विकसित करने से लेकर नैदानिक परीक्षण डिजाइन कर वैक्सीन के विकास में तेजी लाई जाए। इसमें 400 वैज्ञानिकों का एक संगठन भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here