Home National जगन की पार्टी को लोकसभा डेप्युटी स्पीकर का पद ऑफर

जगन की पार्टी को लोकसभा डेप्युटी स्पीकर का पद ऑफर

611
0

विजयवाड़ा। बीजेपी ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएसआर जगन मोहन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को डेप्युटी स्पीकर का पद ऑफर किया है। वाईएसआर कांग्रेस के 22 सांसद हैं। बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने मंगलवार को जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात कर लोकसभा में डेप्युटी स्पीकर का पद दिया। सूत्रों के अनुसार, जीवीएल ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ओर से यह ऑफर जगन को दिया।

अल्पसंख्यक वोट बैंक को ध्यान में रखकर फैसला लेंगे जगन
सूत्रों के अनुसार जगन ने फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया है और ऑफर पर सोचने के लिए वक्त मांगा है। इस ऑफर को स्वीकारने के अपने राजनीतिक संदेश भी हो सकते हैं। जगन की पार्टी के लिए प्रदेश के अल्पसंख्यक मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में वोट किया है। सूत्रों के अनुसार वोट बैंक को देखते हुए जगन इस ऑफर पर पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे इसको स्वीकार करने के लिए।

आधे घंटे चली बीजेपी प्रवक्ता की जगन से मुलाकात
मंगलवार को आधे घंटे के लिए हुई जगन मोहन रेड्डी और जीवीएल नरसिम्हा राव की मुलाकात। इस मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मुलाकात में बीजेपी प्रवक्ता ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का ऑफर जगन को दिया। लोकसभा सत्र की शुरुआत 17 जून से हो रही है और उसके बाद ही स्पीकर का चयन किया जाएगा।

पीएम मोदी मिलेंगे जगन से नीति आयोग की बैठक में
15 जून को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए जगन दिल्ली आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से होगी। आम तौर पर किसी विपक्षी दल के सांसद को ही लोकसभा के डेप्युटी स्पीकर का पोस्ट दिया जाता है। पिछली लोकसभा में यह पद एआईएडीएमके के एम थंबीदुरई को दिया गया था। पिछली लोकसभा में एआईएडीएमके तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here