Home Agra News जोधपुर झाल पर वेटलैंड्स इंटरनेशनल संस्था ने की पक्षियों की गणना

जोधपुर झाल पर वेटलैंड्स इंटरनेशनल संस्था ने की पक्षियों की गणना

431
0

मथुरा। जोधपुर झाल इन दिनों अनगिनत जलीय पक्षियों के कलरव से गुंजायमान हो रहा है। इस सर्द मौसम में सैकड़ों पक्षियों को अठखेलियां करते देखा जा सकता है। जोधपुर झाल के इसी कौतूहल को लेकर अंतर्राष्ट्रीय संस्था वेटलैंड्स इंटरनेशनल की टीम ने 10 जनवरी को जलीय पक्षियों की गणना की। इस दौरान टीम को तकरीबन 1179 जलीय पक्षी मिले। टीम के सदस्यों ने इन पक्षियों के साथ खासतौर से हेविटेट बार हेडेड गूज को अपने कैमरे में कैद भी किया।

विभिन्न प्रजातियों पक्षियों का कलरव
जोधपुर झाल पहुंची अंतर्राष्ट्रीय संस्था वेटलैंड्स इंटरनेशनल की टीम ने जहाँ खासतौर से पक्षियों की गणना की और उनकी प्रजाति को लेकर रिसर्च किया, वहीं अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान पक्षी वैज्ञानिक डॉ. केपी सिंह ने बताया कि “जोधपुर झाल में हमारी टीम द्वारा तकरीबन तीन घंटे तक गणना की, जिसमें हमें करीब 47 प्रजातियों के पक्षी नजर आए। गणना के दौरान झाल में 1179 जलीय पक्षी मिले इनमें 362 बार हेडेड गूज, 266 नॉर्दन शोवलर, 70 कामन टील, 41ब्लैक टेल गेडविट और 18 कांब डक, 16 गेडवाल और 10 रेड क्रिस्टल पोचार्ड झील के पानी में अठखेलियां करतीं नजर आईं।”

वेटलैंड्स इंटरनेशनल संस्था ने की गणना
जोधपुर झाल पर वेटलैंड्स इंटरनेशनल संस्था ने पहली बार जलीय पक्षीयों की गणना की है। इस प्रथम गणना के दिन ग्रेटर फ्लेमिंगो नहीं दिखाई दिए, जबकि सैकड़ों की संख्या में फ्लेमिंगो पक्षियों की बहुतायत नजर आई। जोधपुर झाल पर गणना करने आई टीम में पक्षी वैज्ञानिक डॉ. केपी सिंह के अलावा डॉ.अमित सरकार, डॉ.पुष्पेन्द्र विमल, हिमांशी सागर, सैयद शमी अहमद, नेहा शर्मा, मेहरान, नीतिश परिहार, वीरेंद्र गुप्ता,आकाश जैन, शिवेंद्र, नवीन चंद, सुनीता शामिल रहे।

(मथुरा संवाददाता, देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here