Home National दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

93
0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को 14 घंटे तक छापेमारी की और फिर जांच अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया का मोबाइल फोन और कंप्यूटर जब्त कर लिया। इसी बीच मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने छापेमारी के बारे में जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक कार्यक्रम में बताया कि कल मैं बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता। उसके बाद मुझे लगा कि मैं यहां (कार्यक्रम में) आऊं या नहीं आऊं। मुझे लगा कि मैं यह काम करने के लिए हूं न कि वह जो कल करना पड़ा। मनीष सिसोदिया ने इशारों-इशारों में सीबीआई की छापेमारी का जिक्र किया और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।

गौरतलब है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं। जिसमें मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियां शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here