Home National दीदी के शिकंजे से आज़ाद होना चाहता है बंगाल – मोदी

दीदी के शिकंजे से आज़ाद होना चाहता है बंगाल – मोदी

1287
0

कोलकाता। बीते रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच  बिहार में हुई रैली को अभिभाषित  किया । मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर आपको बौखलाहट देखनी है, तो दीदी को देखें । पीएम बोले की चुनाव आयोग की कार्यवाही मात्र से ही डर चुकी है दीदी । ये साफ़ है की दीदी ने बंगाल के लिए कुछ भी नहीं किया है , जिससे बंगाल तंग आ चुका है और आज़ाद होना चाहता है ।

चैन से नहीं सो पा रही है दीदी – मोदी

मोदी बोले  “आप यह जितना मोदी मोदी करते हैं, उससे स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ जाती है। दीदी चैन से सो नहीं पा रही और इलेक्शन कमीशन पर गुस्सा निकाल रही हैं। जमीन खिसकना क्या होता है, यह दीदी का गुस्सा और बौखलाहट देखकर समझा जा सकता है। मुझ पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वह जिस तरह भड़क रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी कितनी डरी हुई हैं। “

दिन रात दीदी की एक ही बात – मोदी हटाओ , देश बचाओ

“वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए दीदी, मां (भारत) को भुलाकर टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी हो गईं। पश्चिम बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडों के हवाले कर  उन्होंने मानुष को खतरे में डाल दिया है। दीदी उन लोगों का साथ दे रही हैं जो भारत के दो प्रधानमंत्री चाहते हैं। एक सपूत जिसने एक प्रधान, एक निशान, एक विधान के लिए अपना बलिदान दे दिया, वह श्यामाप्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल की धरती के थे।”

जिस माँ शारदा  को देश पूजता है उसी के नाम से किया घोटाला

मोदी के मुताबिक-” पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों के शासन के बाद इस तरह सरकार चलाई जाएगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मां शारदा को पूरा देश पूजता है, उनसे हम ज्ञान, सद्बुद्धि मांगते हैं, लेकिन इन्होंने बंगाल को शारदा  स्कैम से बदनाम कर दिया। क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों पश्चिम बंगाल में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की जा रही हैं? क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों परीक्षा पास करने के बावजूद, हजारों युवाओं की नौकरी पर ब्रेक लगा दिया गया है। दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी है। ये धरती इतने सामर्थ्य से भरी हुई है लेकिन वे पश्चिम बंगाल की संस्कृति, यहां के गौरव और यहां के नागरिकों के जीवन को तबाह करने पर तुली हुई है “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here