Home National देश में कल से शुरू होगा घरेलू हवाई सफर, जानिए हर प्रदेश...

देश में कल से शुरू होगा घरेलू हवाई सफर, जानिए हर प्रदेश का फुल अपडेट

1337
0

नई दिल्ली. देश के भीतर कल (सोमवार) से हवाई सफर शुरू होने जा रहा है। उससे एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। यात्रियों को यात्रा के दौरान इन सभी बातों का सख्ती के साथ पालन करना होगा। इन दिशानिर्देशों के पालन के बिना कोई भी यात्री सफर नहीं कर पाएगा। इसमें कहा गया है कि यात्रियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सभी एंट्री और एक्सिट प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

यात्रीगण जो रेड जोन से आने वाले उनको ध्यान देना होगा इन बातों का

रेड जोन से आने वाले हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों को संस्थागत पृथक-वास में रखने का फैसला किया है। कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि रेड जोन से आने वाले लोगों और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के लक्षण वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रखना होगा। यही नियम हवाई यात्रियों पर भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में भुगतान करने पर पृथक-वास की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

राजधानी दिल्ली से होगा 380 विमानों का संचालन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा। हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे।’’ दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक डायल ने शनिवार को कहा था कि उसने यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर, फ्लोर मार्कर, प्रवेश और चेक-इन द्वारों को चिह्नित करने समेत कई कदम उठाए हैं।

यात्रियों को रहना होगा 14 दिन क्वारंटीन, यूपी सरकार का निर्देश
सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू होने के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश आने वाले लोग अगर इसी राज्य के रहने वाले हैं, तो उन्हें 14 दिन के लिए घर पर पृथक-वास में रहना होगा । मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से रविवार को जारी प्रोटोकाल के मुताबिक सभी यात्रियों को सलाह दी जाएगी कि वे हर समय भौतिक दूरी, साबुन से हाथ धोने के उपायों का कड़ाई से पालन करें तथा मास्क या फेस कवर अवश्य पहनें । उन्हें किसी भी परिस्थिति में समूह में इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी ।

32 फ्लाइट उड़ेंगी गुवाहटी एयरपोर्ट से
गुवाहटी एयरपोर्ट से 32 फ्लाइटों का संचालन किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिरटी नॉर्थ ईस्टर्न हेडक्वार्टर के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर संजीव जिंदल ने बताया कि एक फ्लाइट से दूसरी फ्लाइट आने के बीच पर्याप्त गैप होगा। इस गैप में एयरपोर्ट को सैनिटाइज और भी सारी प्रक्रियाएं की जाएगीं।

14 दिन क्वारंटीन में कर्नाटक के यात्रियों को रहना होगा
कर्नाटक सरकार ने कहा है कि राज्य में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश से किसी भी माध्यम से आने वाले यात्रियों को 7 दिन के इंस्टिट्यूशन और 7 दिन के होम क्वारंटीन में जाना होगा।

मुंबई एयरपोर्ट तैयार यात्रियों के स्वागत के लिए
आर्थिक राजधानी मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार से प्रतिदिन 50 घरेलू उड़ानों को अनुमति मिल गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है। उद्धव सरकार ने पहले तो यहां एयरपोर्ट संचालन की अनुमति नहीं दी थी लेकिन उसके बाद वो तैयार हो गए।

छत्तीसगढ़ ने दी अनुमति, 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 25 मई से राज्य में आने वाले सभी विमान यात्रियों को 14 दिन के इंस्टिट्यूशन क्वरैंटाइन पीरियड में जाना होगा। उन्होंने कहा कि घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद संक्रमण फैलने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

महाराष्ट्र में 25 टेक ऑफ 25 लैंडिंग की अनुमति
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से मुंबई से घरेलू उड़ानों के लिए हर रोज 25 टेक ऑफ और 25 लैंडिंग की अनुमति देने पर सहमत हुई है। यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच रेड जोन में हवाईअड्डे फिर से खोलने का कदम अत्यंत नासमझी वाला है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी कि भारत में 25 मई से घरेलू यात्री उड़ान सेवा बहाल हो जाएगी।

गोवा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 15 उड़ाने
सोमवार को दक्षिण गोवा स्थित गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 15 उड़ाने आएंगी। राज्य सरकार चाहती है कि राज्य में विमान से आने वाले सभी यात्रियों का एंटी बॉडी टेस्ट किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here