Home Agra News नव वर्ष के आगाज़ के साथ होगी मिडनाइट बाज़ार की शुरुआत, 4...

नव वर्ष के आगाज़ के साथ होगी मिडनाइट बाज़ार की शुरुआत, 4 जनवरी से एक ही छत के नीचे मिलेगा कार से लेकर अचार

1215
0

आगरा। शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार मैदान पर चार से 14 जनवरी तक लगने जा रहे 20वां मिडनाइट बाजार सामाजिक सरोकारों को समेटे हुए होगा। रावी इवेंट की ओर से लगने वाले इस सुप्रिसिद्ध मेले के पोस्टर का रविवार को विमोचन किया गया। संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस पर हुए कार्यक्रम में मेले का पोस्टर विमोचन मुख्य अतिथि सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उद्योगपति व कला प्रेमी गुरुस्वरूप श्रीवास्तव (मुंबई), नेशनल चेम्बर के अध्यक्ष श्रीकृष्ण अग्रवाल, इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन के राष्ट्रिय महासचिव अमर मित्तल, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. रवि पचौरी व डॉ. पंकज नरायच, आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. केएन गुप्ता, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन महासचिव लोकेन्द्र शर्मा, लघु उद्योग भारती से महामंत्री राजीव बंसल, ई. अजित फौजदार, वरिष्ठ भाजपा नेता एंव समाजसेवी चोधरी देवेंद्र सिंह, इस्कॉन मंदिर से स्वामी रमापति ईश्वर, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक पीपी सिंह चौहान एवं सर्व व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते रावी इवेंट के निदेशक मनीष अग्रवाल

व्यापारियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का बेहतरीन स्थान देते हैं मेले
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि ऐसे आयोजन निश्चित ही शहर के व्यापारियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने को बेहतरीन स्थान देते है। मेले भारतीय परम्परा का हिस्सा है। मेले मेले ही नहीं मिलान का केंद्र भी होते है जहाँ पर लोग आपसी भाईचारे के साथ आनंद लेते है ।

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल

ऐसे आयोजन सांस्कृतिक गतिविधियों को देते हैं बढ़ावा

एम्एफ हुसैन की सौ करोड़ रुपए में पेंटिंग खरीद कर चर्चा में आये मशहूर उधोगपति एवं कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे बड़े आयोजन सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के केंद्र होते है। मझले और कुटीर उद्योग को ऐसे आयोजन मुनाफे का अवसर प्रदान करते है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. रवि पचौरी ने कहा कि मिडनाइट बाजार के माध्यम से हमें भी चिकित्सीय सेवा का मौका प्राप्त होता है और इस बार आईएम्ए कि और से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा नेशनल चेंबर के अध्यक्ष श्रीकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि ऐसे व्यापारिक आयोजन आगरा को औद्योगिक विकास में गति प्रदान करते है। उत्पादकों को अपने नए उत्पादनो को प्रचार एंव प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर होता है। आयोजकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रवेश निशुल्क होने के कारण शहर कि जनता इसका अधिक से अधिक लाभ लेगी।

मशहूर उधोगपति एवं कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव का स्वागत करते रावी इवेंट के मुनेंद्र सिंह

सर्दी के मौसम में गर्म चीजो से गुलजार होगा मिडनाइट बाजार
रावी इवेंट के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम में गर्म चीजो से गुलजार रहेगा मिडनाइट बाजार और सामाजिक सरोकता के ध्यान मे रखते हुए विभिन्न शिविर आयोजित किये जाएंगे। मेले में दैनिक जरूरत के सामान सस्ते दामो में मिलेंगे। हस्तशिल्प व लधु उद्योगो के उत्पातो की भरमार रहेगी। अपनी टैगलाइन कार से अचार तक को मेले में हर बार की तरह पूरा किया जा रहा है। इस मेले में कश्मीर की पश्मीना शॉल, पानीपत के हैंडलूम, खुर्जा की पॉटरी, भदोई का कारपेट, सहारनपुर का हस्तशिल्प और फर्नीचर, राजस्थान के नमकीन और अचार, मेडिकल हेल्थ उत्पाद, इंटीरियर डेकोरेशन के लिए फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, कंप्यूटर, गैजेट, गद्दे, डोरमैट, कुर्ती, कॉस्मेटिक्स, जैकेट, कोट आदि सामान विशाल रेंज के साथ उपलब्ध होगा।

सामजिक सरोकार से जुड़े कई होंगे आयोजन
सांकृतिक कार्यक्रम प्रभारी पीपी सिंह चौहान ने बताया कि इस बार मेले को और भी ज्यादा उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया है। यहां प्रदेश और केन्द्र के विभिन्न सरकारी विभाग अपनी जन कल्याण योजनाओं से अवगत कराएंगे। चाटर्ड एकाउंटेड की आगरा शाखा की तरफ से जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन कर जीएसटी से उत्पन हुई समस्याओ के निवारण के बारे में बताया जायेगा साथ ही पैन कार्ड बनवाने का शिविर लगाया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। आरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा शिविर, आगरा बार एसोसिएशन आगरा द्वारा निशुल्क कानूनी परामर्श शिविर, ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा नारी सशक्तिकरण-नशा मुक्ति, लोहड़ी पर पंजाबी समाज के प्रबुद्ध समाजसेवीयो का सम्मान, इस्कॉन मंदिर द्वारा संकीर्तन मकर सक्रांति पर्व पर और परंपरागत पतंगबाजी और कुलकुलबाजी (कबूतरबाजी) प्रतियोगिता तथा प्रतिदिन सामाजिक संदेश पर प्रमुख कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम का संचालन अमित सूरी ने किया।

इनकी उपस्थिति रही ख़ास
रविंद्र पल सिंह टिम्मा, चेयरमेन उत्तम इंस्टीटूट संजीव सिंह, अखिल मोहन मित्तल, नरेश पारस, रौशनी गिडवानी, ममता धवन, रीना, डॉ. कुशल सिंह, अखिल बंसल, राम नरेश शर्मा, देव गोयल, साकार जिंदल, कमल चौपड़ा, रावी इवेंट से राम शर्मा, अमित यादव, अश्वनी वर्मा, मुनेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here