चंडीगढ़। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई के बाद अगले दो हफ्ते बढ़ाने का फैसला लिया है। मतलब तीन मई के बाद भी यहां लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहूलियत के लिए चार घंटे रोजाना छूट दी जाएगी। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोग जरूरी सामानों की खरीददारी कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा और फेस मास्क पहनना होगा।
कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी। ऐसे में पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया है।
पंजाब में 345 लोगों में हुई है संक्रमण की पुष्टि
पंजाब में अभी तक कोरोना वायरस के 345 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जालंधर में सबसे अधिक 85 मामले हैं। इसके अलावा मोहाली में 65, पटियाला में 61, पठानकोट में 25, एसबीएस नगर में 20, लुधियाना में 18, अमृतसर में 14, मनसा में 13, होशियारपुर में 8, तरण तारण में 7, कपूरथला में 6, मोगा में 4, रुपनगर, संगरुर और फरीदकोट में 3-3, फतेहगढ़, साहिब और बरनाला में 2-2, मुक्तसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। राज्य में अब तक 17,021 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें से 13,966 की रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है जबकि 2,713 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। राज्य में 219 लोग अब भी संक्रमित हैं।