Home National पुलवामा आतंकी हमले पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को होगी...

पुलवामा आतंकी हमले पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को होगी सीसीएस की बैठक, जवाबी कार्यवाही को लिया जा सकता है कड़ा फैसला

275
0

नई दिल्ली।  गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा अब तक के सबसे बड़े हमले को अंजाम दिया गया। हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हुए हैं। जिसको लेकर पूरे देश मे गुस्सा है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्यूरिटी) की बैठक की जाएगी। इसके अलावा कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर भी जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे। बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल व अन्य केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे। इस बैठक में आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जा सकती है। शुक्रवार को NIA और NSG की टीम पुलवामा जाएगी जहां हमले के साक्ष्य को तलाशे जाएंगे।

सेना के 44 जवान हुए शहीद
आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रुप से घायल हो गए। बता दें कि आतंकी ने IED बलास्ट करने के बाद काफिले पर फायरिंग भी की। इस काफिले में 2500 लोग शामिल थे। ये काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। आतंकी ने काफिले में शामिल दो बसों को अपना निशाना बनाया। हमले के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़ी एक कार में IED प्लांट किया गया था। जिसके बाद जैसे ही CRPF का काफिला कार के नजदीक पहुंचा अचानक बलास्ट हुआ। रिमोट कंट्रोल के जरिए IED को बलास्ट किया गया। बलास्ट इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ले ली है। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने की है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल जाएंगे श्रीनगर
आपको बता दें कि इस हमले का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल श्रीनगर जाएंगे और पूरे हालात का जायजा लेंगे। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कल एक बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे बैठक की जाएगी। जिसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here