मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान । इन दिनों अजय देवगन के साथ फ़िल्म तानाजी The Unsung Hero की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच ख़बर है कि सैफ़ अब फ़िल्म प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, सैफ़ अली ख़ान अपने नए प्रोड्क्शन हाउस ब्लैक नाइट प्रोडक्शन्स के बैनर तले ‘जवानी जानेमन’ फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। ‘जवानी जानेमन’ में पहले ख़बर थी कि अपने पिता के साथ नजर आ सकती हैं सारा अली ख़ान लेकिन, इस फ़िल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि फ़िल्म में सैफ़ आलिया के पिता के किरदार में होंगे। इस फ़िल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे। बहरहाल, आलिया की बात करें तो आलिया अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से ट्रेंड में रहती हैं।