Home Sports प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई केकेआर

प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई केकेआर

368
0

मुंबई। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक अहम मुकाबले में हार गई। इस हार के चलते वह प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई और उसका इस सीजन का सफर यहीं खत्म हो गया। अब कोलकाता की हार के पीछे जो कारण सामने आ रहे हैं वह अच्छे नहीं हैं। टीम के सहायक कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच ने भी मैच के बाद माना की केकेआर के खेमे में खिलाड़ियों के बीच टेंशन थी, जिसके कारण टीम का माहौल सही नहीं रह पाया, जिसके चलते टीम को यहां हार का सामना करना पड़ा।

साइमन कैटिच ने यह भी कहा, ‘जैसे ही टीम अच्छी शुरुआत के बाद लगातार 6 मैच हारी, तो खिलाड़ियों के बीच सबकुछ सही नहीं रहा।’ कैटिच ने यहां जोर देते हुए कहा, ‘फ्रैंचाइजी को समय रहते यहां चीजों का हल निकालने की दरकार थी, जो उन्होंने नहीं किया।’

टीम में एकता का माहौल गड़बड़ा गया था
उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस तथ्य को नहीं छिपा सकते कि टीम के माहौल में टेंशन थी। जैसे ही हमारी टीम को हार मिलनी शुरू हुई, तो हालात बिगड़ गए और खिलाड़ियों में आपसी तनाव दिखने लगा। एक टीम के तौर पर हमें समय पर इस पर नियंत्रण लाना चाहिए था। आईपीएल जैसे खेल में टीम की एकता मायने रखती है। कोलकाता की टीम की लंबे समय से यह एकता ही ताकत रही है। टीम से जुड़ा हर सदस्य टीम की कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत करता है। लेकिन इस बार में संदेह नहीं कि हमारी टीम में एकता का यह माहौल गड़बड़ा गया था।’

कप्तान दिनेश कार्तिक ने क्या कहा
कैटिच ने कहा, ‘हमने इस बार इस सीजन को जहां खत्म किया शायद हम इसके ही हकदार थे।’ बता दें इससे पहले भी बीच टूर्नमेंट में खिलाड़ियों में आपसी तनाव की कुछ बातें सामने आई थीं। टीम में आंद्रे रसल के बैटिंग क्रम को भी लेकर आम सहमति नहीं थी। बीच सीजन में वेस्ट इंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी टीम के निर्णयों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद रसल ने यह तक कह दिया था कि टीम का माहौल स्वस्थ नहीं है। इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी यह कहा था कि टीम में उनकी पीठ पीछे क्या बातें हो रही हैं और कौन क्या कानाफूसी कर रहा है उन्हें सब जानकारी है।’

मुंबई के खिलाफ इस अहम मैच की शुरुआत में केकेआर ने मजबूत शुरुआत की थी और पावरप्ले खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन जोड़ लिए थे। लेकिन 20 ओवर के बाद वह 7 विकेट गंवाकर 133 रन ही जोड़ पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here