एंटरटेनमेंट डेस्क। विवेक ओबेरॉय के ऐश्वर्या राय पर शेयर किए हुए मीम पर काफी बवाल हो चुका है। इस मीम में ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ को टारगेट किया गया था। इस ट्वीट के बाद केवल ट्विटर यूजर्स ने ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी विवेक ओबेरॉय की आलोचना की थी। हालांकि अब विवेक ने इस ट्वीट को डिलीट कर माफी मांग ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैशनल कमीशन फॉर विमन ने भी इस ट्वीट को संज्ञान में लिया था और विवेक ओबेरॉय को इस मामले पर सफाई देने का नोटिस भी जारी किया था। विवेक ने माफी मांगते हुए कहा है कि उनका कभी भी किसी महिला को हर्ट करने का कोई इरादा नहीं था।
वैसे इस मीम में ऐश्वर्या के अलावा सलमान और विवेक ओबेरॉय भी दिखाई दिए थे। साल 2003 में ऐश्वर्या राय के कारण ही ये दोनों ऐक्टर्स हेडलाइन में रहे थे। तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान के ऊपर कई आरोप लगाए थे।
सलमान ने भी जाहिर की निराशा
जब हालिया विवाद के बारे में सलमान खान से पूछा गया तो उन्होंने भी अन्य सिलेब्रिटीज की तरह मामले पर निराशा जाहिर की। इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी सलमान ने कहा कि वह पहले की तरह अब ट्विटर पर ऐक्टिव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास इतना टाइम नहीं है कि वह ट्वीट करें या अन्य लोगों के ट्वीट्स देखें। सलमान ने कहा कि वह लोगों के ट्वीट्स के ऊपर इतना ध्यान नहीं देते हैं।