Home Entertainment फिल्म एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के गणित ज्ञान पर चकराया लोगों का दिमाग,...

फिल्म एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के गणित ज्ञान पर चकराया लोगों का दिमाग, कह दी ऐसी बात

276
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के ऐसे बहुत से सितारे हैं जो बहुत बार अपने बयानों की वजह से विवादों में या फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं. यह सितारे बहुत बार अपनी पढ़ाई और स्ट्रग्ल के बारे में बताकर भी ट्रोल हो चुके हैं. अब इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर Jhanvi Kapoor का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने अपनी पढ़ाई को लेकर ऐसी बात कह दी है कि सोशल मीडिया पर उनकी जगहंसाई और ट्रोलिंग हो रही है. दरअसल जान्हवी कपूर ने गणित के विषय को लेकर ऐसा कुछ कहा जिस पर लोग उनके मजे ले रहे हैं।

अभिनेत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जान्हवी कपूर इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं. इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्मी करियर के अलावा अपनी पढ़ाई को लेकर भी ढेर सारी बातें की. जान्हवी कपूर से स्कूल में उनके फेवरेट सब्जेक्ट को लेकर सवाल किया. जिस पर उन्होंने कहा उन्हें इतिहास और साहित्य पसंद था, गणित उन्हें ‘मैथ्स जस्ट मेक यू रिटार्डेड’ यानी ‘गणित पढ़कर आप मंदबुद्धि’ लगती थी।

https://www.instagram.com/tv/CgQ2DmpJzE7/?utm_source=ig_web_copy_link

जान्हवी कपूर ने कहा, ‘मैंने सिर्फ इतिहास और साहित्य की परवाह की, जिसमें मैंने सच में अच्छा परफॉर्म किया.’ मुझे मैथ्स बिल्कुल पसंद नहीं था. मुझे बात समझ नहीं आ रही कि जब से कैलकुलेटर इनवेंट हुआ है, आज तक मैंने अलजेब्रा (बीजगणित) का यूज किया ही नहीं है तो इसके लिए मैंने इतना सिर क्यों फोड़ा? वहीं, इतिहास और साहित्य आपको सभ्य इंसान बनाती हैं. मैथ्स आपको मंदबुद्धि जैसा बनाता है.’

सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर यह वीडियो वायरल हो रहा है. अभिनेत्री को गणित के लिए यह बात कहने पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा, ‘उनकी मैथ्स टीचर क्या कह रही होंगी.’ एक शख्स ने कमेंट में लिखा, ‘मैडम को लगता होगा की अलजेब्रा क्लोविया में बिकती है.’ वहीं अन्य ने लिखा, ‘आर्यभट्ट बी लाइक: तुम्हारी आईक्यू चेक करने के लिए ही जीरो इनवेंट किया था’. इनके अलावा और भी लोगों ने कमेंट किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here