Home Entertainment फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट में फाइल की PIL...

फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट में फाइल की PIL :वकील ने कहा-फिल्म में सेना का किया अपमान;बैन करने की मांग की

194
0

कोलकाता। रिलीज के बाद भी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं। फिल्म को लेकर अब कोलकाता में भाजपा नेत्री और वकील नाजिया इलाही ने एक PIL फाइल की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को बैन करने की भी मांग की है। वहीं कुछ दिनों पहले दिल्ली में फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

कोलकाता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए नाजिया ने कहा, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भारतीय सेना का अपमान किया गया है। इस फिल्म को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए। इसके साथ ही सिनेमाघरों में फिल्म के शोज से राज्य में कानून व्यवस्था को खराब कर सकता है, इसीलिए थिएटर्स के बाहर पुलिस बल भी तैनात किया जाना चाहिए।

दिल्ली में दर्ज हो चुकी है शिकायत
लाल सिंह चड्ढा को लेकर दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वकील का आरोप है कि आमिर ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से भारतीय सेना का अपमान और हिंदू समाज की भावनाएं आहत की हैं।

वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से की अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में आपत्तिजनक सीन हैं। ऐसे में आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स और फिल्म डायरेक्टर अद्वैत चंदन के खिलाफ IPC की धारा 153, 153 ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है।

इन सीन से है आपत्ति
लाल सिंह चड्ढा में दिखाया गया है कि एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को आर्मी जॉइन कराई गई और साथ ही करिगल युद्ध भी लड़ने की परमिशन दी गई। जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि यह सब जानते हैं कि आर्मी में सबसे अच्छे जवानों को चुना जाता है और उन्हीं को ही युद्ध में लड़ने के लिए भेजा जाता है।
इस फिल्ममें मेकर्स ने यह सीन जानबूझकर भारतीय सेना को बदनाम के लिए दिखाया गया है। जिंदल ने कहा फिल्म में एक और सीन है जिसमें पाकिस्तानी आर्मी का जवान लाल से कहता है, मैं नमाज पड़ता हूं लाल तुम ऐसा क्यों नहीं करते? इसके जवाब में लाल कहता है कि मां ने कहा कि यह सब पूजा पाठ मलेरिया है। इससे दंगे होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here