Home Entertainment बालवीर रिटर्न्‍स में देखिए, क्या तिमनासा के मायाजाल में फसेगा बाल भूत...

बालवीर रिटर्न्‍स में देखिए, क्या तिमनासा के मायाजाल में फसेगा बाल भूत पिचकू?

350
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। मायावी शक्तियों से भरपूर सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ में भयरानी तिमनासा (पवित्रा पूनिया) की वापसी के बाद तबाही अपने आप ही लौट आयी है। ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ के आगामी एपिसोड्स में तिमनासा पहले से कहीं भयावह रूप में नज़र आने वाली है। एक मकड़ी से बालवीर (देव जोशी) को जहर देकर और उसे अपंग बनाकर छोड़ देने के बाद, अब उसकी नज़रें किसी ऐसे को ढूंढ रही हैं, जो इस भारी तबाही का माध्‍यम बन सके।

हाल ही में हासिल की गयी अपनी नई शक्तियों के साथ, तिमनासा ने एक जादुई मकड़ी तैयार की है, जोकि चुपके से बालवीर को काट लेती है, जिससे उसे लकवा हो जाता है। बालवीर को ठीक करने में नाकाम रहीं परियां और शौर्य, बाल भूत पिचकू को उसके बक्‍से से बाहर निकालने का फैसला करते हैं। वह बालवीर को आसानी से ठीक कर सकता है। पिचकू बहुत शरारती है, लेकिन बेहद ताकतवर बाल भूत है। वह ‘वीर लोक’ में रहता है जहां कोई भी बुरी शक्ति अपने फायदे के लिये उसका इस्‍तेमाल नहीं कर सकती।

जब पिचकू अपनी जादुई शक्तियों से बालवीर को ठीक कर रहा होता है, तो तिमनासा उसे ऐसा करते हुए देख लेती है और पिचकू को अपने कब्‍जे में करने का फैसला करती है। वह धरती पर भारी तबाही मचाने में उसकी मदद कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ, विवान (वंश सयानी) ‘वीर लोक’ से धरती पर वापस लौट आता है। उधर पिचकू चोरी-छुपे विवान के घर पहुंच जाता है। पिचकू बताता है कि वह अपने ग्रह वापस नहीं जा सकता और वापस जाने के लिये उसे एक अच्‍छा काम करना होगा।

क्‍या तिमनासा के चंगुल में फंसने से पहले पिचकू एक अच्‍छा काम कर पायेगा? क्‍या विवान घर वापस लौटने में पिचकू की मदद कर पायेगा।

विवान का किरदार निभा रहे , वंश सयानी कहते हैं, “जब मैंने इस बाल भूत की कहानी पढ़ी, मैं बहुत खुश हो गया और मुझे पूरा विश्‍वास है यह शरारती और प्‍यारा-सा पिचकू सबको पसंद आयेगा। आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तिमनासा किस तरह पिचकू के लिये एक खतरनाक जाल बिछाती है। दोनों ही बालवीर के कंधों पर यह जिम्‍मेदारी है कि वह अच्‍छा काम करने में पिचकू की मदद करें, ताकि वह अपने ग्रह वापस लौट सके, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला। तिमनासा की वापसी के साथ विवान और देबू के लिये आगे काफी खतरा आने वाला है और यह देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि विवान किस तरह पिचकू की मदद करता है। वहीं दूसरी तरफ, पवित्रा दी का सेट पर वापस लौटना काफी अच्‍छा है। उनके साथ दोबारा शूटिंग करने का अनुभव कमाल का रहा।” और अधिक जानने के लिये देखते रहिये, ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे केवल सोनी सब पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here