Home State बीएमसी के सीनियर अफसर की कोरोना संक्रमण से मौत

बीएमसी के सीनियर अफसर की कोरोना संक्रमण से मौत

747
0

मुंबई। महाराष्ट्र और खासतौर पर राजधानी मुंबई में कोरोना से हालात रोज बदतर होते जा रहे हैं। मंगलवार को कोरोना से बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक सीनियर अधिकारी की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बीएमसी में डेप्युटी कमिश्नर शिरीष दीक्षित वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट के इंचार्ज थे। 54 वर्षीय शिरीष की कुछ दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

डेप्युटी कमिश्नर शिरीष दीक्षित पहले बीएमसी अधिकारी हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है। शिरीष की मौत उनके घर पर ही हुई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि उन्हें कोई खास समस्या नहीं थी जिस वजह से अस्पताल में नहीं भर्ती कराया गया था। हालांकि मंगलवार दोपहर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।

50 हजार से ज्यादा मरीज
मुंबई में कोरोना से हालात बेहद बुरे हैं। यहां सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 64 मौतें हुईं जबकि पूरे महाराष्ट्र में 109 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 88,529 हो चुकी है। इसमें से सिर्फ मुंबई में ही मरीजों की संख्या 50,085 हो गई है। अब तक 22,032 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1700 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here