नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें संबित पात्रा का भी नाम है, जिन्हें पार्टी ने ओडिशा के पुरी से चुनाव मैदान में उतारा है। इनके अलावा गिरीश बापट को महाराष्ट्र के पुणे से टिकट दिया गया है।
पार्टी की तीसरी लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 06, ओडिशा की 05, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 51 उम्मीदवारों की सूची भी की है। साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की सूची भी पार्टी ने जारी की है।
बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “हम 36 नए उम्मीदवारों की सूची लेकर आए हैं, जिनमें ओडिशा के भाजपा अध्यक्ष बसंत पांडा, वरिष्ठ नेता सुरेश पुजारी और हमारे प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम शामिल है। हम पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम जल्द से जल्द घोषित करना चाहते हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं।