Home International भारत के ऐक्शन का पाक में रिएक्शन, आतंकी मसूद अजहर का भाई...

भारत के ऐक्शन का पाक में रिएक्शन, आतंकी मसूद अजहर का भाई और बेटा समेत 44 गिरफ्तार

357
0
फाइल फोटो

इस्लामाबाद। भारत के पुलवामा में आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के बेटे और भाई सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 44 सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान में ने उसकी सरजमीं पर सक्रिय आतंकी संगठनों पर लगाम कसने के लिए वैश्विक समुदाय के बढ़ते दबाव के बीच यह कार्रवाई की है। बता दें कि पाकिस्तान पर दुनियाभर का दबाव है कि वह आतंक के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल पर रोक लगाए और आतंकी संगठनों की फंडिंग पर शिकंजा कसे। आतंकी मसूद के भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ और बेटे हमाद अजहर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह बात पाकिस्तान के मंत्री शहरयार खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई है।

उधर मंत्री शहरयार ने कहा, ‘भारत द्वारा सौंपे गए डोजियर में मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हमाद अजहर का भी नाम था।’ हालांकि उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई किसी दबाव में नहीं की गई है। मंत्री ने कहा कि सभी ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने एक कानून में बदलाव का आदेश जारी किया गया था। इसके अंतरगत अब यूएन द्वारा नामित आतंकियों और प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया गया है।

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा था कि सरकार ने सभी प्रतिबंधित संगठनों की संपत्तियों को सरकार के नियंत्रण में ले लिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से बताया गया था कि 1948 के सुरक्षा परिषद अधिनियम में बदलाव किया गया है। विदेश मंत्रालय के तरफ से बताया गया कि कानून में बदलाव करके जल्द ही आतंकियों और उनके संगठनों की संपत्ति जब्त की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here