Home health भारत बांग्लादेश को मुफ्त देगा वैक्सीन के 20 लाख डोज

भारत बांग्लादेश को मुफ्त देगा वैक्सीन के 20 लाख डोज

226
0

नई दिल्ली। कोरोना से लड़ाई में भारत ने दुनिया में एक आदर्श स्थापित किया है। भारत में वैक्सीनेशन प्रोसेस के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. भारत अपने पड़ोसी देशों को भी वैक्सीनेशन देने वाला है। भूटान के बाद अब भारत सरकार बांग्लादेश को कोविड-19 वैक्सीन की डोज मुफ्त में देगी। वहीं, पाकिस्तान भी मेड इन इंडिया वैक्सीन पाने के लिए संभावनाओं की तलाश कर रहा है. हालांकि, अभी तक पाकिस्तान सरकार की तरफ से ऐसी कोई अपील नहीं की गई है।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि बांग्लादेश को भारत की तरफ से उपहार स्वरूप भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन की डोज मिलने वाली है। पहले चरण में 20 जनवरी को स्पेशल प्लेन से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 20 लाख डोज बांग्लादेश भेज सकता है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड बना रही है। बांग्लादेश में कोरोना के अब तक 5 लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं। अब तक 7 हजार 900 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान भी भारत से चाहता है कोविडशिल्ड
वहीं, पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के 8 लाख से ज्यादा केस आ चुके है, लेकिन ये मुल्क वैक्सीन तो छोड़िए बुनियादी चीजों के लिए भी जद्दोजहद कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान भी मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए संभावनाओं की तलाश कर रहा है। पाकिस्तान के ड्रग रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 11 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनिसेशन के तहत कोवैक्सीन मुफ्त में पा सकता है। GAVI एपिडेमिक प्रीपेयर्डनेस इनोवेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक संयुक्त संस्था है। इसके तहत 190 देशों की 20 फीसदी आबादी का मुफ्त में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस लिस्ट में पाकिस्तान भी है।

हालांकि, पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों के बल पर ही भारतीय कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भी चाहता है। पाकिस्तान वैसे तीसरे देश के जरिए मेड इन इंडिया वैक्सीन भी पा सकता है, लेकिन इसमें ज्यादा खर्चा आएगा।

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच दुनिया के गरीब देशों को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, वैक्सीन को लेकर कई देश अब भारत का रुख कर रहे हैं। भारत वैक्सीन के उत्पादन और आपूर्ति के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्राजील, मोरक्को, सऊदी अरब, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने भारत से वैक्सीन की आधिकारिक तौर मांग की है। जिसे देखते हुए भारत ने बड़े स्टार पर कोविडशिल्ड का उत्पादन बड़ा दिया है, ताकि दुनिया कोरोना को हरा सके। भारत की इसी पहल की दुनिया कायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here