Home Sports भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में ऑस्ट्रेलिया 191 रनों पर ढेर

भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में ऑस्ट्रेलिया 191 रनों पर ढेर

362
0

नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में महज 191 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 244 बनाए थे। इस लिहाज से उसे आस्ट्रेलिया पर 53 रनों की अहम बढ़त मिली है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन ने नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने 99 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे. मार्नस लाबुशैन ने 47 रनों का योगादान दिया। इन दोनों के अलावा कैमरून ग्रीन (11) और मिशेल स्टार्क (15) और नाथन लॉयन (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। स्टीव स्मिथ ने 29 गेंदों पर एक रन बनाया। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

एडिलेड टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। अश्विन ने पहली पारी में अब तक 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। अश्विन ने सबसे पहले स्टीव स्मिथ (1) फिर ट्रेविस हेड (7) उसके बाद डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन (11) को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अश्विन ने नाथन लियोन (10) को भी आउट कर दिया।

पहली पारी मे 53 रनों की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। अब भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने की योजना रहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी आउटकर टेस्ट पर कब्जा जमाने की भी। देखना होगा अगली पारियों में दोनों टीमें क्या रणनीति अपनाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here