Home International भारतीय मूल के राज चौहान ब्रिटिश में बनाए गए स्पीकर

भारतीय मूल के राज चौहान ब्रिटिश में बनाए गए स्पीकर

233
0

टोरंटो। दुनिया में बड़ रहे भारत के बर्चस्व को देखकर आज हर देशवाशी गौरव महसूस कर रहे हैं। कनाडा में भारतीय मूल के विधायक राज चौहान को ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। वह समुदाय के पहले नेता हैं, जो इस पद पर काबिज हुए हैं। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है। कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन न्यूज ने सोमवार को खबर दी कि ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा में चौहान ने बर्नेबी-एडमंड्स क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व किया है।

इसी के साथ ही पिछली सरकार में वह उपाध्यक्ष थे और अध्यक्ष के तौर पर वह डेरिल प्लेकास का स्थान लेंगे। पंजाब में जन्मे चौहान 1973 में कनाडा चले गए और खेत में काम करने लगे। अन्य प्रवासी मजदूरों के शोषण और धनी देश में गरीब और धनी के बीच भेद का उन पर काफी प्रभाव हुआ। खबर में बताया गया कि समुदाय और कामगारों के सामाजिक न्याय के लिए उन्होंने काफी योगदान दिया। खबर में चौहान के हवाले से बताया गया, ‘‘विधानसभा के सभी सदस्यों ने यह भूमिका देने के लिए मैं वास्तव में उनका आभारी हूं।’’ जिस पद के वे हक़दार थे वो उन्हें मिला और ये उनकी मेहनत का ही प्रतिफल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here