Home Business मल्टीनेशनल कंपनियों छोड़ खोली चाय की दुकान

मल्टीनेशनल कंपनियों छोड़ खोली चाय की दुकान

1005
0

लखनऊ। दो इंजिनियर दोस्तों ने पिज्जा और बाकी खाने की चीजों की तरह चाय की भी होम डिलिवरी शुरू की। कुछ ही सालों में इनका कारोबार कई शहरों तक फैल गया है। हजारों लोग प्रतिदिन घर या ऑफिस में इनकी चाय की चुस्की ले रहे हैं और इनका कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है।

2014 में दोनों ने ‘चाय कॉलिंग’ नाम से टी-स्टॉल शुरू की थी
अभिनव टंडन और प्रमित शर्मा की टी चेन का नाम ‘चाय कॉलिंग’ है। इस समय यूपी में इस चेन के 15 टी-स्टॉल चल रहे हैं, जिनसे सालाना लगभग 2 करोड़ रुपये की कमाई होती है। बरेली के रहने वाले अभिनव और प्रमित ने लखनऊ से इंजिनियरिंग की। दोनों मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी करने लगे। फिर दोनों ने कुछ अपना करने का मन बनाया। 2014 में दोनों ने ‘चाय कॉलिंग’ नाम से नोएडा सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास एक टी-स्टॉल शुरू किया।

अभिनव ने बताया, ‘जब मैं ऑफिस में काम करता था तो मशीन की बनी हुई चाय पीनी पड़ती थी। इससे ऊब गए तो बाहर एक चाय की दुकान पर जाने लगे।’ फिर दोनों दोस्तों ने एक लाख रुपये लगाकर टी-स्टॉल शुरू किया। ‘चाय कॉलिंग’ नाम से एक वेबसाइट बनाई। बिजनस बढ़ा तो कई ऑफिसों से कॉन्ट्रैक्ट मिला। ऑफिसों में चाय की डिलिवरी होने लगी। एक कप चाय 10 और 15 रुपये की है।

जल्द ही लखनऊ में भी कुछ स्टॉल खोलने की योजना बिजनस बढ़ा तो अभिनव और प्रमित ने घरों में भी 15 मिनट के अंदर चाय डिलिवरी पर काम शुरू किया। नोएडा में तीन और बरेली में 6 स्टॉल खोले। इसके बाद कंपनी का टर्नओवर बढ़ने लगा। 2015 में 50 लाख से 2019 में 2 करोड़ तक पहुंच गया। वर्तमान में चाय कॉलिंग के करीब 15 स्टॉल हैं। ये नोएडा, बरेली, मुरादाबाद में हैं। अभिनव ने बताया, ‘जल्द ही लखनऊ में भी कुछ स्टॉल खोलने की योजना है।’ ‘चाय कॉलिंग’ ने 100 युवाओं को रोजगार भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here