Home Sports मुंबई इंडियंस के जीतने के बाद, किस को कितनी राशि मिली

मुंबई इंडियंस के जीतने के बाद, किस को कितनी राशि मिली

434
0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सत्र का रविवार को समापन हो गया। मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मुकाबले में पने1 रन से हराते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम किया। उसे विनिंग प्राइस के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप चेन्नै की टीम को 12।5 करोड़ रुपये मिले।

अवॉर्ड विजेता और पुरस्कार राशि

  • विजेता मुंबई इंडियंस: 20,00,00,000 रुपये
  • उपविजेता चेन्नै सुपर किंग्स: 12,50,00,000 रुपये
  • तीसरे और चौथे स्थान की टीम: 8,75,00,000 रुपये (दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद)
  • प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल): 5,00,000 (जसप्रीत बुमराह-MI)
  • सबसे वैल्युबल प्लेयर: 10,00,000 रुपये (आंद्रे रसेल- KKR)
  • ओरेंज कैप (सबसे अधिक रन): 10,00,000 रुपये (डेविड वॉर्नर-SRH, 12 मैच में 692 रन)
  • पर्पल कैप (सबसे अधिक विकेट): 10,00,000 रुपये (इमरान ताहिर- CSK, 17 मैच में 26 विकेट)
  • इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड: 10,00,000 रुपये (शुभमन गिल- KKR)
  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: कार और 10,00,000 रुपये (आंद्रे रसेल-KKR)
  • परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन: 10,00,000 रुपये (कायरन पोलार्ड-MI)
  • स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन: 10,00,000 रुपये (केएल राहुल- KXIP)
  • द गेम चेंजर ऑफ द सीजन: 10,00,000 रुपेय (राहुल चहर- MI)
  • फास्टेस्ट फिफ्टी: 10,00,000 रुपये (हार्दिक पंड्या- MI)
  • बेस्ट पिच ऐंड ग्राउंड अवॉर्ड: 25,00,000 रुपये (पंजाब और हैदराबाद)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड (प्राइस मनी नहीं की जगह ट्रोफी): सनराइजर्स हैदराबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here