एंटरटेनमेंट डेस्क। कंगना रनौत लगातार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधती दिखाई दे रही हैं। वह सोशल मीडिया और अपने बयानों के जरिए इन दोनों ऐक्टर्स पर कई तरह के सवाल उठाती दिखती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने रणबीर की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि वह पॉलिटिक्ल मुद्दों पर अपनी राय नहीं रखना चाहते हैं। अब इस मामले में ऐक्टर ने रिऐक्शन दिया है।
इवेंट में शामिल हुए रणबीर ने कहा-
रणबीर कपूर हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उनसे मीडिया ने कंगना के उन पर दिए गए बयान को लेकर सवाल किया। इस पर ऐक्टर ने हमेशा की तरह अपने कूल अंदाज में जवाब दिया ‘मुझसे जो भी सवाल किया जाता है मैं उसका जवाब जरूर देता हूं, लेकिन मेरा इन सवालों का जवाब देने में कोई रुचि नहीं है। लोगों को जो कहना है कहते रहें। मुझे पता है कि मैं क्या हूं और क्या कह रहा हूं।’
रणबीर रियल लाइफ गर्लफ्रेंड के साथ करेंगे फिल्म
वैसे वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इस सुपरहीरो फिल्म में वह आलिया भट्ट के साथ जोड़ी जमाते दिखेंगे, जो उनकी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड भी हैं।
यह मूवी इस साल दिसंबर में रिलीज की जानी थी, लेकिन वीएफएक्स का काफी ज्यादा काम बच जाने के कारण डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इसकी रिलजी डेट अगले साल तक के लिए टाल दी है।