मोदी सरकार को ऐसी अनोखी सीख शिवसेना ने दी, अपनाया तो होगा बड़ा फायदा

    861
    0

    नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच बात बन गई। लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हो गया है। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने मोदी सरकार को मंगलवार लोकसभा चुनाव से पहले आगाह किया है।
    शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार कोई ऐसा व्यवहार न करे, जिससे ऐसे आरोपों को मजबूती मिले कि सरकार चुनावी नतीजों को प्रभावित करने के लिए युद्ध छेड़ने की कोशिश कर रही है।
    शिवसेना की मोदी सरकार को नसीहत शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि राजनीतिक फायदे के लिए दंगों और आतंकवादी हमलों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
    पार्टी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर के छात्रों को निशाना बनाए जाने से सरकार के लिए ज्यादा परेशानी खड़ी हो सकती है।गौरतलब है कि शिवसेना की तरफ से ये टिप्पणी आगामी लोकसभा और महाराष्ट्र विधानभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन के बाद आई है।
    समझौते के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीट पर लड़ेगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना 22 और बीजेपी 26 सीटों पर लड़ी थी। महाराष्ट्र में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। भाजपा और शिवसेना समझौते के तहत बराबर सीटों पर लड़ेंगी। पिछली बार विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने अकेले चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव बाद शिवसेना सरकार में शामिल हो गई थी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here