Home Uncategorized ये स्टेडियम बनेंगे भारत-इंग्लैंड सीरीज के मेजवान, जानिए इस श्रंखला के आयोजन...

ये स्टेडियम बनेंगे भारत-इंग्लैंड सीरीज के मेजवान, जानिए इस श्रंखला के आयोजन की रूपरेखा

321
0

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ मिलकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस प्रतिष्ठित सीरीज का आगाज चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का नाम एंथनी डि मेल्लो ट्रॉफी है, जिसका पहला मैच चेन्नई में 5 फरवरी से खेला जाएगा। पहले टेस्ट के साथ-साथ चेन्नई दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा। वहीं, शेष दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें 110,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। भारत में दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन मोटेरा स्टेडियम में होगा। इससे पहले 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था।

अहमदाबाद के इस स्टेडियम में 24 फरवरी से तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन होगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेली जाएगी। इस दौरे पर अंत में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जो पुणे में होंगे। बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के चलते इस सीरीज के लिए सिर्फ तीन वेन्यू ही रखे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ”बीसीसीआई दोनों टीमों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि दौरे को बीसीसीआई और ईसीबी की मेडिकल टीमों द्वारा सहमत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना है।”

जय शाह ने कहा, ”दोनों बोर्डों ने विश्व क्रिकेट की दो ताकतवर टीमों के बीच प्रतिस्पर्धी मैचों वाली रोमांचक सीरीज के लिए मिलकर काम किया है।” इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा, ”बीसीसीआई ने तीन स्थानों चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में जैव सुरक्षित माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कराने की योजना बनाई है जिससे हमें खुशी है।” नई साल फरवरी में शुरू होने वाली इस श्रंखला को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है, क्योंकि ये सीरीज भारत में ही हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here