नई दिल्ली। लगता है रोहित शर्मा की किस्मत अभी साथ नहीं दे रही है। रोहित शर्मा की फिटनेस पर अभी भी संशय बरकरार है। हालांकि आईपीएल में उन्हें टीम की ओर से खेलते हुए देखा गया था लेकिन इस दौरान वो पूरी तरह से फिट नहीं दिखे, उन्हें 2 से 3 रन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान सामने आया है। सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कहा है कि वह अभी भी सिर्फ 70 फीसदी ही फिट हैं।
सौरव गांगुली से जब एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप खुद क्यों नहीं रोहित शर्मा से इस बाबत पूछ लेते हैं, वह पूरी तरह से अभी भी फिट नहीं हैं यही वजह है कि उन्हें वनडे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि रोहित शर्मा को 18 अक्टूबर को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हुई थी, जिसके बाद वह तीन मैचों के लिए टीम से बाहर थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और फाइनल मैच में अर्धशतक भी लगाया। अहम बात यह है कि रोहित शर्मा को पहले टेस्ट टीम में भी जगह नहीं दी गई थी। लेकिन बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा तो बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया लेकिन वनडे और टी-20 से फिर भी उन्हें बाहर रखा गया। 3 नवंबर को जब सौरव गांगुली से रोहित के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि रोहित अभी चोटिल हैं अन्यथा उनके जैसे खिलाड़ी को टीम में क्यों नहीं लिया जाता। वह टीम के वनडे उपकप्तान हैं। हमे उनकी फिटनेस पर नजर रखनी होगी, मुझे नहीं पता उनकी कब वापसी हो सकती है, जबसे वह घायल हुए हैं उन्हें खेला नहीं है, हम चाहते हैं कि वह ठीक हो, यह बीसीसीआई की जिम्मेदारी है कि अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैदान में उतारे, अगर वह ठीक हो जाते हैं तो वह खेलेंगे। इस प्रकार तो रोहित शर्मा अभी खेल ही नहीं पाएंगे।