Home International लॉकडाउन 9 मई तक रहेगा जारी

लॉकडाउन 9 मई तक रहेगा जारी

932
0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कोरोना संक्रमण महामारी के तहत लागू लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 12,000 हो गई है। कोरोना वायरस के कुल मामलों में लगभग 79 प्रतिशत मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यहां मीडिया को संबोधित करते हुए योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि वर्तमान में लागू प्रतिबंध 9 मई तक जारी रहेंगे।’

उन्होंने बताया कि यह फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में लिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण 13 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 253 हो गई। अब तक 2,755 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 642 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 11,940 तक पहुंच गए। पंजाब में 4,767, सिंध में 3,671, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,541, बलूचिस्तान में 607, गिलगित-बाल्टिस्तान में 300, इस्लामाबाद में 214 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 55 मरीज सामने आए हैं।

कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मई के अंत तक या जून की शुरुआत तक संक्रमण के मामले अपने चरम पर होंगे। राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने शुक्रवार को कहा कि इनमें से 79 प्रतिशत मामले कोरोना वायरस के स्थानीय स्तर पर फैलने के कारण सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here