Home Agra News सिकासा ने किया दो दिवसीय GST पाठशाला का आयोजन

सिकासा ने किया दो दिवसीय GST पाठशाला का आयोजन

1089
0

आगरा। सिकासा आगरा द्वारा दो दिवसीय जी एस टी की पाठशाला में पहले दिन जी एस टी आर -9 अर्थात सालाना रिटर्न पर चर्चा हुई। दिल्ली से सीए नव्य मल्होत्रा ने सीए विद्यार्थियों को जी एस टी आर 9 विस्तार से भरना सिखाया। साथ ही उन्होंने वर्ष 2018-19 के जी एस टी आर- 9 में हुए बदलाव के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। सीए नव्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 का सालाना रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर 2020 है तथा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 2 करोड़ से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए जी एस टी आर- 9 अब ऐश्चिक कर दिया है अर्थात 2 करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लिए अब जी एस टी आर -9 भरना जरुरी नहीं है।

उन्होंने बताया कि 2018-19 के लिए जी एस टी आर-9 में दी जाने वाली बहुत सारी जानकारियों को भी ऐश्चिक कर दिया है। जैसे एच एस एन क्रम में इनवर्ड सप्लाई और आउटवर्ड सप्लाई की जानकारी देना अब जरुरी नहीं है। इसी तरह आई टी सी की जानकारियों को भी अब इनपुट कैपिटल गुड्स और इनपुट सर्विस में बाँटने की जगह अब एक फिगर इनपुट में जोड़कर ही दिखाया जा सकता है। इसी तरह टर्न ओवर भी डेबिट नोट और क्रेडिट नोट के बाद आने वाली फिगर में दिखाया जा सकता है। अगर वर्ष 2018-19 के रिवर्स चार्ज पर टेक्स यदि छूट गया है या जमा नहीं किया है तो उसे अभी भी ब्याज सहित जमा कर सकते है और उसकी आई टी सी भी ले सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि कम्पोजीशन व्यापारियों से की गयी पर्चेस की जानकारी देना भी अब ऐश्चिक है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी आई आर सी सिकासा चेयरमैन सीए अतुल अग्रवाल ने बताया कि जी एस टी को भले ही 3 साल पूरे हो गए है किन्तु जी एस टी में बदलाव निरंतर होते रहते है। इन बदलावों की सही जानकारी रखना हम सभी के लिए आवश्यक है।

सिकासा अध्यक्षा सीए दीपिका मित्तल ने बताया कि दो दिवसीय पाठशाला के अगले दिन सोमवार को शाम 6:30 बजे से दिल्ली से सीए नव्य मल्होत्रा एवं सीए कुसुम गाँधी द्वारा जी एस टी ऑडिट और जी एस टी में हाल ही हुए नए नए बदलाव के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी जिसका लाइव प्रसारण आगरा ब्रांच ऑफ़ आई सी ए आई के यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा। इस अवसर पर आगरा शाखा अध्यक्ष सीए शरद पालीवाल ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला सीए विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल ज्ञान को बढाती है। सीए राकेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सीए सौरभ सक्सेना भी कार्यशाला में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का सञ्चालन शिवम् अग्रवाल ने किया। धन्यवाद साक्षी गोयल ने किया। कार्यक्रम में सिकासा कमेटी से कपिश अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल एवं ललित अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here