Home Education सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे आये, लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे आये, लड़कियों ने मारी बाजी

1070
0

नई दिल्ली। इस बार लोकसभा चुनावों के कारण सीबीएसई की परीक्षाएं पहले हुईं और आज ही 12वीं के नतीजों का ऐलान भी हो गया। सीबीएसई ने एक साथ सभी 10 जोन के रिजल्ट घोषित कर दिए है। इस बार 83.4 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। परीक्षा में करीब 13 लाख स्टूडेंट बैठे थे। पिछली बार के मुकाबले इस बार नतीजे काफी पहले आ गए हैं। हालांकि, अबतक कई राज्यों के बोर्ड नतीजे भी आ चुके हैं। आइए, जानतें हैं इस बार के नतीजों की 10 खास बातें।

शीर्ष पर रहा त्रिवेंद्रम रीजन
बात अगर रिजन की करें तो इस बार त्रिवेंद्रम रिजन का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है। इस रिजन के 98.2 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। दूसरे स्थान पर 92.93 प्रतिशत के साथ चेन्नई रीजन है, वहीं दिल्ली रीजन 91.78 प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर है। केंद्रीय विद्यालयों के 98.54 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं।

निजी स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूलों का रिजल्ट
खास बात यह है कि गवर्नमेंट-एडेड स्कूलों के 88.49 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं जबकि प्राइवेट स्कूलों में सबसे कम 82.59 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं।

शीर्ष सूची में लड़कियों का जलवा
डीपीएस मेरठ रोड, गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों के 500 में से 499-499 नंबर हैं। दूसरे पायदान पर भी 3 लड़कियां संयुक्त रूप से हैं। ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जिंद (हरियाणा) की भव्या 498 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर रहीं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 18 स्टूडेंट हैं, जिनमें से 11 लड़कियां हैं।

यूपी की हैं दोनों टॉपर
संयुक्त रूप से टॉप करने वालीं हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा दोनों ही यूपी की हैं। इतना ही नहीं, 3 छात्राओं के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदन पर रहने वाली ऐश्वर्या भी यूपी की ही हैं।

लड़कों से 9 प्रतिशत ज्यादा पास हुईं लड़कियां
पिछले साल की तरह ही इस बार भी लड़कियां अव्वल रही हैं। 88.70 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की है, वहीं 79.4 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। ट्रांसजेंडर्स का पासिंग परसेंटेज 88.49 है।

इस तरह चेक कर सकते है रिजल्ट
cbse।nic।in और cbseresults।nic।in के साथ-साथ results।gov।in पर भी रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा इस बार बिना किसी विवाद के संपन्न हुई। पिछले साथ 10वीं के मैथ्य और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने के कारण सीबीएसई की खासी किरकिरी हुई थी। पिछले साल, सीबीएसई 12 वीं के परिणाम और सीबीएसई 10 वीं के परिणाम 26 मई और 12वीं के 29 मई को जारी किए गए थे।


इस तरह SMS से जाने रिजल्ट
सीबीएसई का परिणाम एसएमएस के जर‍िए भी देख सकते हैं। इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।

इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है। एक शिक्षक एक दिन में करीब 25 कॉपी का मूल्यांकन पूरा करता है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों ने हिस्सा लिया है। उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली से करीब 27,22,71 छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here