Home Business सेंसेक्स 75 और निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान...

सेंसेक्स 75 और निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर

519
0

बिज़नेस डेस्क। शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 41.89 अंकों की तेजी के साथ 39,633.97 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 13.3 अंक इजाफे के साथ 11,860.85 पर कारोबार की शुरुआत की।

जून के डेरिवेटिव अनुबंधों की अवधि समाप्त होने से पहले धातु, बिजली और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 157 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। सेंसेक्स 157.14 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,592.08 अंक पर बंद हुआ था तो एनएसई का निफ्टी भी 51.10 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,847.55 अंक पर बंद हुआ था। आज सुबह करीब 9:55 पर सेंसेक्स 75 अंकों की तेजी के साथ 39,667.53 पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 20.50 अंक उछल 11,868.05 पर था।

इस दौरान सेंसेक्स पर इंड्सइंड बैंक, एम&एम, एक्सिसबैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, मारुति, एलटी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, हीरोमोटो कॉर्प, बजाज फाइनैंस, एशियन पेंट, एसबीआईएन, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, टीसीएस के शेयर हरे निशान में थे तो आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, वेदांता लिमिडेट, यस बैंक, एचसीएलटेक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, रिलायंस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट थी।

निफ्टी पर इन्फ्राटेल, इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनेंस, इंड्सइंड बैंक, एम&एम, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स थे तो टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी, यूपीएल, पावरग्रिड के शेयर टॉप लूजर्स में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here