Home Regional हाथरस केस : पुलिस की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

हाथरस केस : पुलिस की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

486
0

हाथरस। पूरे देश दुनिया में हाथरस कांड के विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जहां अब उसकी सुनवाई हाइकोर्ट में शुरू हो गई है। हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। जहां दो जजों की बेंच के सामने पीड़िता के परिवार ने अपना पक्ष रखा। इसके साथ ही यूपी सरकार की ओर से भी कई अधिकारी अदालत में मौजूद रहे। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारिख 2 नवंबर राखी है।

हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर जताई सख्त नाराजगी

इलाहबाद बैंच की सुनवाई में हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर एतराज जताया है। अब इस मामले की सुनवाई 2 नवंबर को होगी। पीड़ित परिवार ने कोर्ट में कहा कि अंतिम संस्कार उनकी सहमति के बिना रात के समय कर दिया गया। इसके अलावा परिजनों ने कहा कि अंतिम संस्कार में हमें शामिल तक नहीं किया गया। पीड़ित परिजनों ने जांच में फंसाए जाने की आशंका जताई और साथ ही सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई। जिसे कोर्ट ने दर्ज करते हुए अगली तारीख दो नवंबर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here