Home Regional हाथरस केस में CBI ने चार्जशीट में चारों आरोपियों को बताया दोषी

हाथरस केस में CBI ने चार्जशीट में चारों आरोपियों को बताया दोषी

276
0

हाथरस। हाथरस केस पर सीबीआई की लम्बी तफ्तीश के बाद चारों आरोपियों पर आरोप सिद्द किया गया है। हाथरस में गैंगरेप और हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को मामले की चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने चार्जशीट में इस मामले में पकड़े गए सभी चारों आरोपियों को रेप और हत्या का आरोपी माना है। बता दें इस मामले में चारों आरोपियों संदीप, लवकुश, रवि और रामू पर गांव की एक दलित लड़की की रेप और हत्या का आरोप है।

हाथरस में गैंगरेप और हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दा​खिल कर दी है। योगी सरकार ने यह केस सीबीआई को जांच के लिए सौंपा था, जिसकी सीबीआई बीते दो महीने से जांच में जुटी थी। उधर, इस मामले की जांच कर रही सीबीआई पीड़िता के भाई को फोरेंसिक साइकलॉजिकल टेस्ट के लिए गुजरात लेकर जाएगी। यहां उसका साइकलॉजिकल असेस्मेंट कराया जाएगा। हाथरस कांड में पीड़िता के भाई की ओर से ही एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

बता दें इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) प्रवीण कुमार लक्षकार के खिलाफ सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर चिंता जाहिर की थी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर करते हुए उस दिन सीबीआई से इस मामले में अपनी जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को भी कहा था। फ़िलहाल सीबीआई द्वारा चार्जशीट सौंपकर आरोप तय कर दिए हैं। ऐसे में अब आगे कोर्ट क्या फैसला लेगा सभी की इस दिशा में नजरें लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here