नई दिल्ली। चार पहिया वाहन के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कुछ महीने पहले सेडान सेगमेंट की काफी पॉप्युलर कार नई होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च हुई थी, जिसका लंबे समय से इंतजार था। अब होंडा ने इस धांसू कार का हैचबैक वर्जन लॉन्च किया है, जो कि 2021 हौंडा सिटी हैचबैक है। जी हां, होंडा सिटी हैचबैक, जो देखने में काफी पावरफुल और स्टाइलिश है। हालांकि, इस कार को फिलहाल थाइलैंड में लॉन्च किया गया है, जो एक तरह के इस धांसू हैचबैक कार का ग्लोबल डेब्यू है। इस कार के बेस मॉडल S+ trim की कीमत 14.62 लाख से शुरू होती है। इसके SV trim की कीमत 16.47 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल RS trim की कीमत 18.28 लाख रुपये है।
होंडा सिटी हैचबैक 202 थाइलैंड के साथ ही मलयेशिया और इंडोनेशिया में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार को S+, SV और RS जैसे ट्रिम में लॉन्च किया गया है। यह कार होंडा की हालिया लॉन्च सेडान कार आल न्यू हौंडा सिटी के प्लैटफॉर्म पर ही बनी है, जिसके फीचर्स और कॉम्पोनेंट्स भी काफी समान हैं। कंपनी का दावा है यह कार हैचबैक सेगमेंट्स में तहलका मचाने वाली है और यह बेस्ट सेलर कार बनेगी। माना जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि हैचबैक सेगमेंट के लिहाज से इसकी कीमत ज्यादा है।
2021 हौंडा सिटी हैचबैक के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका फ्रंट और साइड प्रोफाइल नई होंडा सिटी की तरह ही है। हालांकि, इसका रियर लुक काफी अलग है, जिसमें ऐरोडायनैमिक पैनल, होरिजोंटल टेल लाइट्स और बंपर का डिजाइन जबरदस्त है। होंडा सिटी हैचबैक का रियर लुक काफी स्पोर्टी है। इस कार में डार्क क्रोम फिनिश वाली 16 इंच की अलॉय व्हील्स लगी है।
2021 हौंडा सिटी हैचबैक के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर लगा है, जो 5,500 rpm पर 122 एचपी की मैक्सिमम पावर और 2,000-4,500 rpm पर 173 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसका केबिन पूरी तरह ब्लैक है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसकी ड्राइविंग सीट को छोड़कर बाकी सारी सीटें मोड़ी जा सकती हैं और लोग अपनी जरूरत के अनुसार उसमें तरह-तरह के सामान रख सकते हैं, यानी इसे यूटिलिटी मोड, लॉन्ग मोड, टाल मोड और रिफ्रेश मोड में कन्वर्ट कर सकते हैं। हौंडा सिटी हैचबैक को लेकर अब भारत में भी एक्साइटमेंट है। हौंडा सिटी हैचबैक की लॉन्चिंग का भारत में भी इंतज़ार है।